प्रेगनेंसी का सातवां महीना आपकी जिंदगी में खुशियां भर देता है। इस दौरान आपके घर वाले आपका बहुत ही अच्छे से ख्याल रखते हैं। आपके घर में गोद भराई की रस्में निभाई जाती हैं। हर समय आपके परिवार वाले आपके आस पास ही रहते हैं। प्रेगनेंसी के इस महीने आपके गर्भ में पल रहा शिशु भी काफी तेजी से विकास करता है। उसके अंदर आ रहे बदलाव को आप बहुत ही आसानी से अपने अंदर महसूस करती हैं।
जिंदगी के इस खूबसूरत समय में शिशु के साथ साथ आपके अंदर भी कुछ बदलाव सामान्य हैं। ये बदलाव हार्मोन में असंतुलन होने के कारण आते हैं जिससे आपको किसी भी तरह का कोई ख़तरा नहीं होता है। इस समय आपको अपने खान पान पर खास ध्यान देने और ज्यादा से ज्यादा आराम करने की जरूरत होती है। जरा सी भी लापरवाही आप और आपके शिशु के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।
जैसा की हम पहले ही बात कर चुके हैं की शरीर में हार्मोनल बदलाव के कारण आपके अंदर काफी तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। आपको इन लक्षणों से घबराने या डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये लक्षण नेचुरल हैं जो कुछ समय के बाद अपने आप ही दूर चले जाते हैं। आपके मन में चिड़चिड़ापन आना, अचानक से मूड बदलना, जरा सी बात पर हंसना, गुस्सा करना, रोना और जिद्द करना ये इसके सामान्य लक्षण हैं।
नीचे हम कुछ खास लक्षण के बारे में बात कर रहे हैं जिसे आप 7th Month Pregnancy in Hindi प्रेगनेंसी के सातवें महीने यानी की 24 से 28 सप्ताह के दौरान खुद में महसूस कर सकती हैं।
7 Month Pregnancy Problems in Hindi – प्रेगनेंसी के सातवें महीने में आपका वजन काफी बढ़ता है जिसके कारण आपके पीठ में दर्द की समस्या सामने आ सकती है। इस दौरान संतुलित आहार लेने की कोशिश करें और उन सभी पदार्थों से परहेज करने जो मोटापा का कारण बन सकते हैं।
प्रेगनेंसी की इस अवस्था में आप ब्रेक्सटन हिक्स अनुभव कर सकती हैं जो थोड़े समय के लिए होता है। इसके अलावा आप पेट की समस्या से भी जूझ सकती हैं। ज्यादा परेशानी होने की स्थिति में आपको डॉक्टर से मिलकर बात करनी चाहिए।
हार्मोन में असंतुलन होने के कारण आपका मूड अचानक से बदल सकता है। किसी भी बात पर कभी आप हंस सकती हैं और किसी भी बात पर आपको कभी भी रोना भी आ सकता है। लेकिन आपको इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ये सब आपके हार्मोन में बदलाव होने के कारण होता है जो 26 Week Pregnancy in Hindi प्रेगनेंसी के सातवें महीने में होने वाले सामान्य लक्षणों में से एक है।
इस दौरान शिशु का आकार काफी तेजी से बढ़ता है जिसके कारण आपके यूरिनरी ब्लैडर और पैरों पर ज्यादा प्रेशर पड़ता है। इस वजह से आपको बार बार पिशाब लगता है और चलने में परेशानी हो सकती है। अगर आप सुबह के समय पैदल चलती हैं तो ध्यान रहे की आप प्लेन यानी की बराबर जमीन पर चलें। उबड़ खाबड़ रास्ते पर चलना आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है।
प्रेगनेंसी के सातवें महीने में शिशु के सिर का आकार बढ़ता है और यह पेल्विक क्षेत्र पर प्रेशर डालता है। जिसके कारण योनि से स्राव हो सकता है और यह बिलकुल सामान्य बात है। प्रेगनेंसी के शुरूआती महीनों में भी योनि से स्राव होता है जिसका मकसद संक्रमण को गर्भ में जाने से रोकना होता है।
Pregnancy 7th Month in Hindi प्रेगनेंसी के 24 से 28 सप्ताह के दौरान योनि से रिसाव होना आम बात है लेकिन अगर इससे दुर्गंध आए तो आपको अपने डॉक्टर से मिलना चाहिए। इस दौरान आपके स्तनों से भी रिसाव हो सकता है जो की सामान्य लक्षणों में से एक है।
7 Month Pregnancy Problems in Hindi – खाना हजम नहीं होना, पेट में गैस और कब्ज की समस्या होना, पेट फूलना, सीने में जलन होना, जी मिचलाना और तरह तरह की चीजों को खाने के मन होना आदि भी 28 Week Pregnancy in Hindi प्रेगनेंसी के सातवें महीने के लक्षण हैं। इन सभी लक्षणों की वजह से ज्यादा परेशानी होने या फिर उनके कारण किसी तरह की कोई दूसरी समस्या होने पर अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
प्रेगनेंसी का 7 Month Pregnancy in Hindi सातवां महीना बहुत ही महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान आपको डॉक्टर की बात को ज्यादा से ज्यादा फॉलो करना चाहिए। अपने मन मुताबिक़ कोई भी फैसला लेना आपके लिए समस्याएं खड़ी कर सकता है। इस दौरान Pregnancy in 7th Month in Hindi – आपके शरीर के साथ साथ गर्भ में पल रहे शिशु में भी बहुत तेजी से बदलाव आते हैं।
शिशु का आकार और वजन बढ़ता है जिसके कारण उसे ज्यादा से ज्यादा पौष्टिक की जरूरत पड़ती है। पौष्टिक की जरूरत को पूरा करने के लिए आपका शरीर अधिक मात्रा में खून बनाना शुरू करता है जिससे आप कई तरह से प्रभावित होती हैं। इसलिए यह जरूरी है की प्रेगनेंसी के 27 Week Pregnancy in Hindi 24 से 28 सप्ताह के दौरान आप अपनी खान खान का बेहद ही अच्छे से ख्याल रखें। खान पान में कमी होना शिशु के सेहत पर गलत असर कर सकता है।
इस दौरान (7th Month of Pregnancy in Hindi) आपके शिशु की संज्ञानात्मक और दृष्टि कौशल (Cognitive and Vision Skills) का विकास होता है। इसलिए ओमेगा 3 फैटी एसिड का सेवन करना आपके लिए आवश्यक है क्योंकि यह आपके शिशु के विकास प्रक्रिया के लिए बहुत फायदेमंद होता है। अंडा, मछली, अलसी, अखरोट, खोआ, पालक आदि ओमेगा 3 फैटी एसिड के अच्छे स्रोत हैं। इसलिए आप इन्हे अपनी डाइट में शामिल कर सकती हैं। अगर आपको खान पान की किसी भी चीज से एलर्जी है तो उसका सेवन करने से पहले अपने डॉक्टर से मिलकर उनकी राय लें। (और पढ़े: प्रेगनेंसी में क्या खाएं और किस से करें परहेज )
आपको आयरन, कैल्शियम, फाइबर, डीएचए, मैग्नीशियम, विटामिन और प्रोटीन आदि से भरपूर दूसरे पदार्थों का भी सेवन करना चाहिए। आपके खान पान में वो सभी चीजें शामिल होनी चाहिए जो Pregnancy 7 Month in Hindi प्रेग्नेंसी के सातवें महीने में मां और शिशु दोनों के लिए फायदेमंद होती हैं। इसके संबंध में आप अपने डॉक्टर से उनकी राय ले सकती हैं।
प्रेगनेंसी के सातवें महीने में आपके शरीर में कई तरह के परिवर्तन होते हैं। इस परिवर्तन को हम प्रेगनेंसी के लक्षण के नाम से जानते हैं। हम आपको नीचे उन परिवर्तन के बारे में बता रहे हैं जिससे 28 Week Pregnancy in Hindi आप प्रेग्नेंसी के 28 सप्ताह के दौरान गुजरती हैं।
29th Week of Pregnancy in Hindi – प्रेगनेंसी के 24 से 30 सप्ताह के दौरान आपके गर्भ में पल रहे शिशु का विकास बहुत तेजी से होता है। जिसे आप बहुत अच्छे से महसूस करती हैं। आइए देखते हैं की प्रेगनेंसी के सातवें महीने में शिशु का कितना विकास होता है।
प्रेगनेंसी का (7 Month Pregnancy in Hindi) सातवां महीना बहुत ही खास होता है। इस समय आपके शिशु का सबसे अधिक और तेजी से विकास होता है। इसलिए आपको हर चीज को लेकर काफी सावधान रहना चाहिए। किसी भी तरह की कोई भी परेशानी होने पर तुरंत डॉक्टर से मिलना चाहिए।
View this post on Instagram A post shared by Purvi Sriwastav (@purvi.meesho) product links https://www.meesho.com/s/p/6yls86?utm_source=s_w…
Customers who use their RuPay credit cards to make payments on UPI (Unified Payments Interface) and other…
The Mahindra Group has announced the appointment of Ankit Todi as the new Group Chief…
Introduction: In a recent statement, OpenAI CEO Sam Altman has sparked excitement and curiosity in…
Pregnancy can bring about a variety of side effects due to the significant physical, hormonal,…
This year, the exam was held in total 8 mediums. The overall pass percentage is…